राजपूत राजाओ के नाम पर है राजस्थान के ये शहर
इतिहास। राज्य -राजस्थान
*महान राजपूत राजाओ के नाम पर है राजस्थान के ये शहर
गंगानगर,बीकानेर,जैसलमेर,बाडमेर,जालोर,सिरोही,उदयपुर,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,प्रतापगढ़,चित्तौड़गढ़,झालावाड़,कोटा,बारां,सवाईमाधोपुर,करौली,धौलपुर,भरतपुर,अलवर,जयपुर,सीकर,झुंझुनू,चूरु,भीलवाड़ा,हनुमानगढ़,नागौर,जोधपुर,पाली,अजमेर,बूंदी,
राजसमंद, टोंक, दौसा!!
इन नामों में एक भी मुगलों के नाम नहीं है अर्थात एक भी जिले का नाम मुगलो पर नही है!! राजपूतो के शौर्य ,
बलिदान, और त्याग के कारण ही भारत देश और इन शहरो का अस्तित्व है। राजपूतो ने अपने स्वभिमान और मातृभूमि की रक्षा कर लिये अपना सब कुछ त्याग कर दिया ।
इन शहरो के नामो से पता चलता होगा !कि राजपूतो ने क्या किया!!
Rajputana History
अजमेर:-
अजमेर 27 मार्च1112 में चौहान राजपूत वंश के तेइसवें शासक अजयराज चौहान ने
बसाया!! संकम्भरी चौहान वंश में जन्मे राजपूत राजा अजयराज चौहान एक महान
राजा थे। जिन्होंने अपनी प्रजा के लिए कई ऐसे कार्य किये जिंनसे आमजन
खुशहाल रहे।
बीकानेर:- बीकानेर का पुराना नाम जांगल देश, राव बीका जी राठौड़
के नाम से बीकानेर पड़ा! राव बीका जी जोधपुर शहर के संस्थापक राव जोधा जी
के वंशज है। जिन्होंने अपना एक अलग राज्य बनाया । राव बीका जी राठौर राजवंश
के महान राजाओ में से थे। जो एक कुशल प्रशासक थे।
Jai rajputana
ReplyDeletejai rajputana jai maa bhawani
ReplyDelete